सावन सोमवार 2020: आज 6 जुलाई 2020 से सावन का महीना शुरू हो गया है। भोलेबाबा के भक्तों के लिए यह अभूतपूर्व महत्त्व रखता है। सावन का महीना भगवान महादेव को बेहद प्रिय है। मान्यता है कि सावन के महीने में जो व्यक्ति भगवान शिव की पूजा सच्चे मन से करता है उसकी सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं। बता दें, इस बार सावन का महीना 6 जुलाई से शुरू होकर 3 अगस्त को खत्म हो रहा है।
इस बार सावन में 5 सोमवार आएंगे। सावन के सोमवार में शिवलिंग पर जल चढ़ाने से सभी तरह की इच्छाएं जरूर पूरी होती हैं। अगर आप भी इस सावन भगवान शिव को अपनी भक्ति से प्रसन्न् कर लेना चाहते हैं तो पहले जान लें क्या है पूजा का शुभ मुहूर्त और विधि।
ये हैं सावन महीने के 5 सोमवार-
जुलाई 6- सावन का पहला सोमवार
जुलाई 13- सावन का दूसरा सोमवार
जुलाई 20- सावन का तीसरा सोमवार
जुलाई 27- सावन का चौथा सोमवार
अगस्त 3- सावन का पांचवा सोमवार और आखिरी सोमवार